28 Oct 2024
Getty, PTI, BCCI, AFP,
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.
मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.
मेगा ऑक्शन से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को मालिक शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान अफगानिस्तानी टीम के स्टार प्लेयर पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
यह विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज हैं, जो KKR के लिए ही खेलते हैं. केकेआर फ्रेंचाइजी अपने ओपनर को एक सीजन के 50 लाख रुपये देती है.
माना जा रहा है कि केकेआर टीम इस बार भी गुरबाज को रिटेन कर सकती है. अब शाहरुख और गुरबाज दोनों दुबई में एकसाथ देखे गए हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
शाहरुख ने गुरबाज को गले लगाया. इसके बाद कान में कुछ कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि केकेआर टीम गुरबाज को छोड़ने वाली नहीं है.
वीडियो...