23 DEC 2024
शेफाली वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के भारतीय महिला टीम में जगह नहीं मिली थी.
Credit: Getty/BCCI
अब शेफाली वर्मा सीनियर वूमेन्स वनडे ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से धूम मचा रही हैं.
शेफाली ने राजकोट में बंगाल के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 115 गेंदों पर 197 रन बनाए.
इस दौरान शेफाली ने 22 चौके और 11 छक्के लगाए. मौजूदा टूर्नामेंट में शेफाली का ये दूसरा शतक रहा.
शेफाली ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ हरियाणा के पहले मैच में 98 बॉल पर 139 रन बनाए थे.
शेफाली वर्मा की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर हरियाणा की टीम ने 5 विकेट पर 389 रन बनाए.
जवाब में बंगाल की टीम ने तनुश्री सरकार की शानदार पारी (113) के दम पर 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
20 साल की शेफाली ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 29 वनडे और 85 टी20 मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान उन्होंने 3256 रन बनाए. शेफाली ने वूमेन्स इंटरनेशनल में 1 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं.