17 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
19 साल की महिला कप्तान का धमाल, U19 वर्ल्ड कप में रनों का अंबार
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
भारतीय महिला अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां U-19 टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी 19 साल की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा कर रही हैं
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
टूर्नामेंट में शेफाली का बल्ला जमकर चला और उन्होंने धमाकेदार कप्तानी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
शेफाली 28 जनवरी को ही 19 साल की हो जाएंगी. ऐसे में वह खिताब जीतकर खुद को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगी
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
टूर्नामेंट में शेफाली ने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
इसके बाद दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अगला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को खेलना है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
शेफाली वर्मा ने अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1231 रन बनाए और 5 फिफ्टी जमाई हैं
ये भी देखें
WWE के सबसे लंबे रेसलर का नाम जानते हैं? टॉप-5 में ग्रेट खली भी शामिल
41 की उम्र में रिटायरमेंट से यूटर्न, 'मां के देश' से खेलेगा ये चैम्पियन क्रिकेटर
संन्यास लेने के बाद छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द, कहा- टीम से बाहर होना...
रहाणे-प्रसिद्ध संग जलवा बिखेरेंगे जूनियर द्रविड़, इस टूर्नामेंट में साथ आएंगे नजर