17 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
19 साल की महिला कप्तान का धमाल, U19 वर्ल्ड कप में रनों का अंबार
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
भारतीय महिला अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां U-19 टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
इस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी 19 साल की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा कर रही हैं
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
टूर्नामेंट में शेफाली का बल्ला जमकर चला और उन्होंने धमाकेदार कप्तानी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
शेफाली 28 जनवरी को ही 19 साल की हो जाएंगी. ऐसे में वह खिताब जीतकर खुद को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगी
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
टूर्नामेंट में शेफाली ने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
इसके बाद दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अगला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 जनवरी को खेलना है
Photo: Getty and Instagram/shafalisverma17
शेफाली वर्मा ने अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1231 रन बनाए और 5 फिफ्टी जमाई हैं
ये भी देखें
'विराट कोहली को मिले भारत रत्न...', इस क्रिकेटर की सरकार से बड़ी मांग
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द
IPL में गरजा बल्ला, फिर भी हाथ लगेगी निराशा... इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!
कौन बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन? अश्विन ने लिया ये नाम, कहा-2 साल तक बनाए रखें कप्तान