एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया.
यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ. जो बारिश के कारण रद्द हो गया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे.
ऐसे मुश्किल हालात में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने 138 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 266 रनों तक पहुंचाया.
ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए.
भारतीय पारी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया.
पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने बैटिंग कर रहे पंड्या के शू लेस (जूते के बंध) बांधे थे.
इसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद से शादाब की जमकर तारीफ भी हो रही है.