F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल चार बार फॉर्मूला वन चैम्पियन रह चुके हैं.
PIC Credit: Getty Images
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
उन्होंने रेडबुल के साथ 2010-13 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी.
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
सेबेस्टियन वेटल ने आखिरी रेस 2019 में फेरारी के लिए जीता था.
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
मौजूदा सत्र में सेबेस्टियन वेटल एस्टन मार्टिन टीम में हैं.
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
वेटल ने 2011-13 के दौरान तीनों ही मौके पर इंडियन ग्रां प्री का खिताब जीता था.
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
35 साल के सेबेस्टियन वेटल की वाइफ का नाम हेना प्रेटर है.
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
दोनों ने काफी समय तक डेट करने के बाद 2019 में शादी की थी.
F1 स्टार सेबेस्टियन वेटल ने लिया रिटायरमेंट
35 साल की हेना प्रेटर पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं.