जिस स्टेडियम में सचिन का था 157 का एवरेज, वहां हुआ अनोखा सम्मान!
By Aajtak
Credit: India Today/PTI/ Social Media
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) के गेट का अनावरण किया गया. जिसमें सचिन के साथ ब्रायन लारा का भी है.
सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए. इसी अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इन दो दिग्गजों का सम्मान हुआ.
'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाल सचिन का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन रहा है.
SCG में पांच टेस्ट मैचों में 241 नॉट आउट के स्कोर के साथ सचिन ने तीन शतक और 785 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 157 का रहा है.
Sachin in sydey
Sachin in sydey
सचिन तेंदुलकर SCG में खेलने के अनुभव की कई बार तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने इस मैदान को भारत के बाहर अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान बताया है.
SCG के हवाले से सचिन ने कहा, 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भारत से बाहर मेरा पसंदीदा मैदान रहा है. 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे से ही एससीजी से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.'
सचिन के जन्मदिन के मौके पर BCCI ने भी एक ट्वीट किया. BCCI ने अपने ट्वीट में सचिन के तमाम रिकॉर्ड भी बताए.