sachin PTI04 23 2023 000081A

जिस स्टेडियम में सच‍िन का था 157 का एवरेज, वहां हुआ अनोखा सम्मान! 

By Aajtak

AT SVG latest 1

Credit: India Today/PTI/ Social Media

sachin Gate 33

मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर के नाम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) के गेट का अनावरण किया गया. जिसमें सच‍िन के साथ ब्रायन लारा का भी है. 

sachin with arjun

सच‍िन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए. इसी अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इन दो दिग्गजों का सम्मान हुआ.  

sachin SCG

'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाल सच‍िन का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन रहा है. 

SCG में पांच टेस्ट मैचों में 241 नॉट आउट के स्कोर के साथ सच‍िन ने तीन शतक और 785 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 157 का रहा है.

Sachin in sydey

Sachin in sydey

AFP 000 HKG2004010360390

सच‍िन तेंदुलकर SCG में खेलने के अनुभव की कई बार तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने इस मैदान को भारत के बाहर अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान बताया है.

sachin vs warne

SCG के हवाले से सच‍िन ने कहा, 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भारत से बाहर मेरा पसंदीदा मैदान रहा है. 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे से ही एससीजी से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.'

sachin BCCI tweet

सच‍िन के जन्मदिन के मौके पर BCCI ने भी एक ट्वीट किया. BCCI ने अपने ट्वीट में सच‍िन के तमाम रिकॉर्ड भी बताए.