13 DEC 2024
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी की तुलना एक समय 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी से होती थी.
Credit:Getty/BCCI/IPL/AP
सौरभ भी धोनी की तरह ही लंबे बाल रखते थे. उन्हें झारखंड में छोटा धोनी भी कहा जाता है.
हालांकि सौरभ तिवारी भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेल पाए. सौरभ ने इसी साल फरवरी में संन्यास ले लिया था.
अब सौरभ तिवारी लंका T10 सुपर लीग में भाग ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वह नुवारा एलिया किंग्स (Nuwara Eliya Kings) की कप्तानी कर रहे हैं.
सौरभ तिवारी ने भारत के लिए 2 वनडे पारियों में 49 रन बनाए. नाबाद 37 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. हालांकि सौरभ का फर्स्ट क्लास करियर दमदार रहा.
उन्होंने 116 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 47.22 के बेहतरीन औसत से 8076 रन बनाए. इस दौरान 22 शतक और 34 अर्धशतक लगाए. सौरभ तिवारी ने 116 लिस्ट ए और 181 टी20 मुकाबले भी खेले.
सौरभ तिवारी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थे.
34 साल के सौरभ ने IPL में कुल 93 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 28.73 के औसत से 1494 रन बनाए. सौरभ का स्ट्राइक रेट 120.1 का रहा.