पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में चटाई थी धूल... अब उसी गेंदबाजी की हुई वापसी

11 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की टीम में वापसी हुई है.

बता दें कि सौरभ पारिवारिक कारणों के चलते नीदरलैंड्स दौरे पर नहीं गए थे. मगर अब नामीबिया दौरे के लिए यूएसए की वनडे टीम का हिस्सा होंगे.

हालांकि सौरभ नामीबिया में पारिवारिक कारणों के चलते टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. सौरभ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 6 मैचों में 6 विकेट लिए थे.

सौरभ ने अपने धांसू प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को भी धूल चटाई थी. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट लेकर अमेरिकी टीम को जीत दिलाई थी.

अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान टीम संभल नहीं सकी थी और इसी कारण उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था.

अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्री ज गौस, अभिषेक पराडकर, अयान देसाई, हरमीत सिंह, जुआनॉय ड्रा यस्डेल, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, नोस्तुशा केनजिगे, जसदीप सिंह, स्मित पटेल, सैतजा मुक्कमल्ला, शायन जहांगीर, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यासिर मोहम्मद.