पाकिस्तान को धूल चटाने वाले प्लेयर की IPL नीलामी में एंट्री... मिला बेहद कम बेस प्राइस

6 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एंट्री हुई है.

33 साल के सौरभ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 6 मैचों में 6 विकेट लिए थे. सौरभ ने अपने धांसू प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को भी धूल चटाई थी.

उन्होंने इस मैच में 2 विकेट लेकर अमेरिकी टीम को जीत दिलाई थी. अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था.

बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.

इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.

अमेरिका के सौरभ समेत 10 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें एंड्रीस गौस की 40 लाख रुपये बेस प्राइस है. जबकि सौरभ समेत 9 प्लेयर्स की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है.

सौरभ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में विराट कोहली के साथ खेले थे. जबकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की तरफ से खेलते हुए कोहली को आउट भी किया था.