सरफराज के छोटे भाई ने किया 'खेला', बने सबसे बड़े मैच विनर, यूं पलटा रणजी फाइनल 

14 मार्च 2024 

Credit: PTI, BCCI

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में ऐत‍िहास‍िक प्रदर्शन किया. वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मुकाबले को मुंबई ने 169 रनों से अपने नाम किया. 

538 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विदर्भ अपनी दूसरी पारी में 368 रन ही बना सका. लेकिन अपने प्रदर्शन से विदर्भ ने दिल जरूर जीता. 

मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता, वहीं विदर्भ का इस तरह तीसरी बार ख‍िताब जीतने का सपना टूट गया. 

रहाणे की कप्तानी में खेल रही  मुंबई ने 8 साल बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. आखिरी बार उसने 2015-16 के सीजन में सौराष्ट्र को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

वैसे इस मैच में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने शानदार प्रदर्शन किया, पहली पारी में 6 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में मुशीर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. 

मुशीर ने दूसरी पारी में 136 रन बनाए, वहीं दो विकेट भी हास‍िल किए. उन्होंने श्रेयस और रहाणे के साथ मिलकर जो पार्टनरश‍िप की, उसी की वजह से मुंबई को बड़ी बढ़त मिली. ज‍िससे मुंबई मजबूत पोजीशन में पहुंच गई. 

पहली पारी में मुंबई 224 रन पर आउट हो गई थी, वहीं दूसरी पारी में भी खराब दिख रही थी. 34 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे. लेकिन यहीं से मुशीर ने 326 गेंदों में 136 रनों की पारी खेलकर मैच पलट दिया. 

इसके अलावा उनके दो विकेट में करुण नायर भी शामिल थे, जिन्हें उन्होंने 74 रन पर आउट क‍िया. वहीं अमन मोखड़े भी उनका श‍िकार बने. 

वैसे मुशीर ने बड़ौदा के ख‍िलाफ क्वार्टर फाइनल में भी शानदार 203 रनों की पारी खेली थी. सेमीफाइनल में उन्होंने पचासा जड़ा था. 

मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंड‍िया के स्टार ख‍िलाड़ी थे, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों में 360 रन और 2 शतक बनाए थे. 

वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 7 विकेट हास‍िल किए थे. इसके अलावा उन्होंने 3 कैच और 1 ख‍िलाड़ी को रन आउट भी किया था.