सरफराज का बल्ला गरजा... वनडे स्टाइल में जड़ा शतक, क्या होगी टीम इंडिया में वापसी?

18 AUG 2025

Credit: Instagram/@sarfarazkhan97

स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने टीम इंडिया में दोबारा वापसी के लिए जोरदार दावेदारी पेश की है.

Credit: AFP/Getty Images

सरफराज खान ने बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले दिन (18 अगस्त) मुंबई की ओर से TNCA XI (तमिलनाडु एकादश) के खिलाफ शतक जड़ दिया.

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

सरफराज ने सिर्फ 92 गेंदों पर शतक पूरा किया. सरफराज ने 10 चौके और छह छक्के की मदद से 114 गेंदों पर 138 रन बनाए और वो रिटायर्ड हर्ट हुए.

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

पहली पारी में मुंबई के पांच विकेट 189 रनों के स्कोर तक ही गिर गए थे. इसके बाद सरफराज खान के शतक ने मुंबई को संभाला.

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 37.10 की औसत से 371 रन दर्ज हैं. सरफराज ने 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक जड़े.

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. सरफराज ने 55 मैचों में 70.85 की औसत से 4685 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 15 अर्धशतक लगाए.

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

सरफराज खान पिछले दिनों काफी सुर्खियों में आए थे क्योंकि उन्होंने सिर्फ दो महीने में 17 किलो वजन घटाया. 

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

इस सबके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके चलते वह खुद को साबित करने के लिए बेकरार थे. 

Credit: instagram/@sarfarazkhan97

भारतीय टीम को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अब सरफराज यदि फॉर्म में रहते हैं, तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है.

Credit: instagram/@sarfarazkhan97