22 JUL 2025
Credit: AP
सरफराज़ खान ने 2 महीने में लगभग 17 किलो वज़न कम किया है.
Credit: AP
उनके शरीर में आए इस बदलाव को देखकर केविन पीटरसन ने उनकी तारीफ की.
Credit: AP
सरफराज के पिता नौशाद खान ने बताया कि उन्होंने घर पर रोटी, चावल, मैदा और चीनी पूरी तरह से बंद कर दी है.
Credit: AP
अपनी डाइट में केवल ब्रोकली, गाजर, खीरा, हरी सब्जियों का सलाद, ग्रिल्ड चिकन, ग्रिल्ड फिश, उबले अंडे, स्प्राउट्स, एवोकाडो, ग्रीन टी और ग्रीन कॉफी ही ले रहे हैं.
Credit: AP
नौशाद खान भी डाइट फॉलो कर रहे हैं क्योंकि उन्हें घुटने की समस्या है और डॉक्टर ने वजन कम करने को कहा है.
Credit: AP
नौशाद खान ने भी यही डाइट फॉलो करके 12 किलो वजन घटाया है. सरफराज़ की योजना है कि वह आने वाले महीनों में और वजन घटाएंगे.
Credit: AP
सरफराज ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया, लेकिन मौका नहीं मिला.
Credit: AP