12 AUG 2025
भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले मैच प्रैक्टिस के लिए मुंबई की कांगा लीग खेल रहे हैं.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
पार्कोफोन क्रिकेटर्स की ओर से इस्लाम जिमखाना के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 42 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल थे.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
सरफराज ने एक किस्सा भी याद किया, जो उनके पिता नौशाद खान ने सुनाया था.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
इसमें उन्होंने कहा कि दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे से लौटने के तुरंत बाद, बिना आराम किए कांगा लीग में खेला था.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
उन्होंने कहा- मेरा छोटा भाई मुशीर और मैं हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने पर गर्व महसूस करते हैं.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
नागपुर से लौटते समय हम उम्मीद कर रहे थे कि आज बारिश ना हो, सुबह थोड़ी बारिश हुई, लेकिन जब मैं इस्लाम जिमखाना पहुंचा तो मौसम अच्छा था.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
मैंने पिछला कांगा लीग मैच तीन साल पहले खेला था, इस मैच से पहले मैं लीग का फिक्सचर बुक देख रहा था, जिसमें 2018 में बनाए मेरे शतक का जिक्र था, और यह देखकर अच्छा लगा.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
सरफराज चाहते हैं कि मुंबई के युवा खिलाड़ी कांगा लीग को ना छोड़ें, जो भारत की आजादी के एक साल बाद शुरू हुई थी.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
उनका कहना है कि खिलाड़ियों को असफल होने के डर से इस टूर्नामेंट में खेलने से नहीं बचना चाहिए.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी इसमें खेल चुके हैं.
Photo: instagram/@ sarfarazkhan97