19 OCT 2024
Credit: AP, PTI. BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है.
आज (19 अक्टूबर) टेस्ट मैच का चौथा दिन है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए.
वहीं भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है.
सरफराज खान ने भारत की ओर से दूसरी पारी में 110 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. सरफराज खान का यह पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक रहा.
देखें वीडियो
सरफराज खान का शतक जड़ने के बाद सेलिब्रेशन देखने लायक था, उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में जोशीला जश्न मनाया.
वहीं सरफराज ने जैसे ही शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ओर बल्ला उठाया, इस दौरान टीम इंडिया के मेंबर्स ने जमकर तालियां बजाईं.
वहीं भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी खुशी देखने लायक थी.
सरफराज का यह कुल मिलाकर चौथा टेस्ट मैच है. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बरसाते रहें हैं, जिसका इनाम उन्हें इस साल तब मिला जब उनका इंग्लैंड सीरीज में फरवरी 2024 डेब्यू हुआ.
सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में मैराथन पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में तिहरा शतक भी जड़ा है.
सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 51 प्रथम श्रेणी मैचों में 4422 रन 69.09 के एवरेज और 70.75 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.