कश्मीर ससुराल, यूपी में घर, मुंबई कर्मभूमि... सरफराज की फैमिली में कौन-कौन?

18 FEB 2024 

Credit: Getty, PTI, BCCI 

सरफराज खान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से वो छाए हुए हैं. फैन्स उनके बारे में हर चीज जानना चाह रहे हैं. 

सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उनकी पत्नी रोमाना जहूर और उनके पिता नौशाद खान भी पहुंचे थे. 

रोमाना बुर्का पहनकर मैच देखने के लिए पहुंची थीं, जो उनके डेब्यू को देख भावुक हो गई थीं. 

सरफराज के पिता नौशाद खान भी डेब्यू देख रो पड़े थे, बाद में सरफराज उनके गले लग गए. सरफराज के पिता नौशाद खान ही उनके कोच रहे हैं. रोहित ने भी सरफराज के पिता को गले लगाया था. 

26 साल के वैसे सरफराज खान मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. यहां की सगढ़ी तहसील में उनका गांव बासूपार है. 

लेकिन उनका जन्म मुंबई में 22 अक्टूबर 1997 को हुआ था. ऐसे में मुंबई उनकी कर्मभूमि रही है. सरफराज ने मुंबई के आजाद मैदान में बचपन में जमकर प्रैक्ट‍िस की और कई रिकॉर्ड बनाए. 

सरफराज की मां तबस्सुम हाउस वाइफ हैं. सरफराज का एक भाई मुशीर खान भी हाल में अंडर 19 क्रिकेट में खेलते हुए द‍िखे थे. सरफराज का भाई मोइन खान भी है. 

वहीं सरफराज ने पिछले साल अगस्त में रोमाना जहूर से निकाह किया था. जो कश्मीर के शोप‍ियां जिले के पशपोरा गांव की रहने वाली है. 

सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की डेब्यू पारी में 62 शानदार रन बनाए, पर वो बदक‍िस्मती से रनआउट हो गए.