04 Dec 2024
लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अब नई भूमिका में नजर आएंगी. उन्हें सीधे सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर बनाया गया है.
Photo: Instagram/Sara Tendulkar
सोशल मीडिया सेंसेशन सारा तेंदुलकर की इस नई भूमिका के बारे में उनके पिता सचिन ने ही पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. उन्होंने सारा के कई फोटोज भी शेयर किए.
पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सारा मॉडलिंग और एक्टिंग में डेब्यू कर सकती हैं. मगर सचिन ने साफ कर दिया है कि उनकी बेटी ऐसा कुछ नहीं करने जा रही हैं.
सारा तेंदुलकर अब सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ मिलकर समाज में संघर्ष कर रहे बच्चों को खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य में आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी.
सचिन ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है कि सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है.
बता दें कि सारा तेंदुलकर मां अंजलि और पिता सचिन के साथ अक्सर फाउंडेशन के लिए काम करती दिखाई देती हैं. इसके कई फोटो-वीडियो भी शेयर करती हैं.
सारा तेंदुलकर मां और पिता के साथ फाउंडेशन के काम से मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई दौरों पर भी जाती रहती हैं. यहां ये फाउंडेशन सबसे ज्यादा काम कर रहा है.