सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 58 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
सारा अक्सर ट्रैवल, फूड से रिलेटेड फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
26 साल की सारा कई बार सोशल मीडिया पर विभिन्न ब्रांड्स एंडोर्स करती हुई भी दिख जाती हैं.
हाल में उन्होंने अपनी राजस्थान यात्रा के कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे.
वहीं उन्होंने हाल में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कार के अंदर बैठकर पाउट वाली सेल्फी के वीडियो शेयर किए.
saratendulkar_1627396873_2627116109476363466_330482866
saratendulkar_1627396873_2627116109476363466_330482866
इससे पहले सारा तेंदुलकर मुंबई में हुए जियो इवेंट में 31 अक्टूबर को चर्चा में आई थीं, तब वो शुभमन गिल के साथ देखी गईं थीं.
sara tendulkar and shubman gill Video
sara tendulkar and shubman gill Video
इस इवेंट में सारा तेंदुलकर रेड कलर के गाउन में और शुभमन ब्लैक कलर के आउटफिट पहुंचे थे.
sara tendulkar reaction on shubman gill Video
sara tendulkar reaction on shubman gill Video
इसी दौरान पैपराजी को देख शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर अचानक रुक गए. इसके बाद वह थोड़ी देर में बाहर निकले थे.
दरअसल, इन दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स चर्चा करते रहते हैं.