सारा तेंदुलकर ने की इस चीज की ग्रैंड ओपनिंग... झूमे पापा सचिन, लिखा स्पेशल नोट

22 Aug 2025

Photo: X/@sachin_rt

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा तेंदुलकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Photo: instagram/@saratendulkar

सारा तेंदुलकर ने अब अंधेरी में अपनी पिलेट्स एकेडमी खोली है, जिसका उद्घाटन 21 अगस्त को किया गया.

Photo: instagram/@saratendulkar

इस मौके पर सारा के पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि तेंदुलकर भी उपस्थित थे. 

Photo: X/@sachin_rt

साथ ही सारा के भाई अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक भी लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित थीं. सानिया-अर्जुन की हाल ही में सगाई हुई है.

Photo: X/@sachin_rt

सारा और सचिन ने फीता काटकर एकेडमी का उद्घाटन किया. सचिन ने खुद इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं.

Photo: X/@sachin_rt

सचिन ने फेसबुक पर लिखा, 'एक अभिभावक के तौर पर आप हमेशा यही चाहते हैं कि आपके बच्चे को कुछ ऐसा मिले, जिसे वे दिल से पसंद करते हों. सारा को पिलेट्स स्टूडियो खोलते देखना हमारे लिए उन पलों में से एक है, जो दिल को गर्व और खुशी से भर देते हैं.'

Photo: Facebook/@SachinTendulkar

सचिन ने आगे लिखा, 'उसने यह सफर अपनी मेहनत और विश्वास के साथ, एक-एक ईंट जोड़कर तय किया है. पोषण और व्यायाम हमेशा से हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं.'

Photo: instagram/@saratendulkar

सचिन ने लिखा, 'सारा को अपने अंदाज और अपनी आवाज में इस विचार को आगे बढ़ाते देखना वाकई खास है. सारा, हमें तुम पर बेहद गर्व है. इस नई यात्रा की शुरुआत पर तुम्हें बधाई.'

Photo: instagram/@saratendulkar

पिलेट्स एकेडमी में लोग पिलेट्स एक्सरसाइज सीखते और सिखाते हैं. पिलेट्स एक तरह का फिटनेस वर्कआउट है, जो शरीर को लचीलापन और संतुलित बनाता है. यह वर्कआउट आमतौर पर मैट (Mat) या स्पेशल उपकरण के जरिए किया जाता है.

Photo: instagram/@saratendulkar