सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में क‍िया खुलासा, बोलीं- मेरा द‍िल...

17 May 2025

Credit: instagram/saratendulkar

'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

सारा तेंदुलकर फिलहाल छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं. इससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं.

एक तस्वीर में सारा ऊंची इमारत पर खड़ी होकर सनसेट (सूर्यास्त) के नजारे का लुत्फ ले रही हैं.

एक अन्य तस्वीर में सारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस के साथ डिनर कर रही हैं.

सारा ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'ब्रिस्बेन, तुमने मेरा दिल जीत लिया. मुझे इस शहर से प्यार हो गया है.'

यानी सारा को ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर काफी भा रहा है. वैसे भी ये शहर सारा के दिल के काफी करीब है.

सारा तेंदुलकर 'विजिट ब्रिसबेन' की ब्रांड एंबेसडर हैं. पिछले साल सारा भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान गाबा स्टेडियम में नजर आई थीं.

कुछ समय पहले मैथ्यू हेडन की बेटी संग सारा तेंदुलकर क्वींसलैंड और ब्रिस्बेन की लंबी ड्राइव पर गई थीं.

सारा को अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है. सारा इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी लोकप्रिय हैं.

सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी बुनियादी शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हासिल की. फिर सारा ने आगे की शिक्षा लंदन में ली.