20 NOV 2024
Credit: ANI, PTI, Social Media
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत अपने मताधिकार का उपयोग किया.
सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में वांद्रे वेस्ट सीट के लिए वोट डालने के लिए पहुंचे थे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद तीनों ने स्याही लगी अपनी उंगलियां भी पत्रकारों को दिखाईं.
वोट डालने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा- मैं सभी को मैसेज दे रहा हूं, वह है वोट डालना. तो आइए और वोट दीजिए. मैं काफी समय से इलेक्शन कमीशन का आइकन हूं.
सचिन ने कहा- वोट देना हमारी जिम्मेदारी है, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज (20 नवंबर) वोटिंग है.
चुनाव में कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है.
महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.