सारा तेंदुलकर बनीं टूरिज्म आइकॉन... ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सौंपी ये जिम्मेदारी

4 Aug 2025

Credit: instagram/@saratendulkar

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Credit: instagram/@saratendulkar

सारा तेंदुलकर को घूमने-फिरने और पार्टी करने का शौक है. अब सारा को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Credit: instagram/@saratendulkar

सारा को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने वैश्विक पर्यटन अभियान- Come and Say G’day (कम एंड से गुड डे) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

Credit: instagram/@saratendulkar

सारा तेंदुलकर इस अभियान के भारतीय हिस्से का नेतृत्व करेंगी. सारा भारतीय लोगों को ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए प्रेरित करेंगी.

Credit: instagram/@saratendulkar

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने इस अभियान के अगले चरण के लिए शुरुआती तैयारियां कर ली हैं. इसी कड़ी में सारा को ये जिम्मेदारी मिली है.

Credit: instagram/@saratendulkar

यह नया चरण 7 अगस्त से चीन में शुरू होगा और फिर साल के अंत तक भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और जापान जैसे देशों में लॉन्च किया जाएगा.

Credit: instagram/@saratendulkar

सारा तेंदुलकर की भागीदारी इस बात का संकेत है कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय पर्यटकों को लुभाने पर खास ध्यान दे रहा है.

Credit: instagram/@saratendulkar

सारा टीवी और डिजिटल मीडिया के जरिए ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत जगहों और अनुभवों को भारतीयों तक पहुंचाएंगी, ताकि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव बन सके.

Credit: instagram/@saratendulkar

"Come and Say G’day" कैंपेन का ये दूसरा चरण है. इसका पहला चरण अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुआ था. अब तक इस अभियान पर कुल 255 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग ₹1448 करोड़ रुपये) खर्च किए जा चुके हैं.

Credit: instagram/@saratendulkar