Aajtak.in/Sports
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में हर समय धोनी ही छाए रहे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता
फाइनल मैच में गुजरात टीम के ओपनर शुभमन गिल ने 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, पर जडेजा की बॉल पर स्टम्प आउट हुए
विकेटकीपर धोनी ने तेजी के साथ गिल को स्टम्प आउट किया. इस दौरान स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी मौजूद रहीं.
गिल के विकेट पर सारा ने जमकर मजे लिए. गुजरात की पारी के बाद मैदान पर मोहम्मद कैफ, सारा और एक्टर विक्की कौशल साथ दिखे.
सारा ने गिल के विकेट पर कहा- मुझे पता भी नहीं चला था कि पलक झपकते ही क्या हो गया. तभी कैफ ने सारा से कमेंट्री करने को कहा.
सारा ने कमेंट्री में कहा- ये गेंद आ रही है तेजी से और स्पिन होते हुए आई. लेकिन ये हटके बल्लेबाज बचना पाए, क्योंकि धोनी विकेट के पीछे.
गिल और सारा को कई बार साथ में देखा गया है. ऐसे में दावा किया जाता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई.