sanju samson

खौफ में थे लगातार 5 छक्के जड़ने वाले संजू सैमसन, सूर्या-गंभीर पर दिया ये बयान 

AT SVG latest 1

13 OCT 2024 

Credit: AP, BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम ने 133 रनों से अपने नाम किया. 

Suryakumar Yadav hands the trophy to Nitish Kumar

Suryakumar Yadav hands the trophy to Nitish Kumar

इस मैच में संजू सैमसन के शतक (111 रन 47 बॉल) से भारतीय टीम ने बांग्लादेश का सीरीज में सूपड़ा भी साफ किया. 

297744_2024_10_12_064103

297744_2024_10_12_064103

india vs Bangladesh AP24286498958156

मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा क‍िया. वहीं बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स में महज 164/7 का स्कोर खड़ा क‍िया. 

sanju surya AP24286521121983

इस मैच के बाद संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन पर बात की और कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को थैंक्स कहा. 

Sanju samson 222

सैमसन ने कहा- मैं बहुत बार असफल हुआ हूं, इसलिए मुझे पता है कि अपने दिमाग को उसी हिसाब से कैसे मैनेज करना है. 

Sanju Samson T20 hyedrbad

पिछली सीरीज में मैं दो बार शून्य पर आउट हो गया था और केरल वापस चला गया था, यह सोचकर कि "क्या होगा भाई" . 

sanju AP24286517328831

वहीं एक ओवर में पांच छक्के लगाने पर सैमसन बोले, मैं इस तरह करने का प्रयास काफी समय से कर रहा था और आज ऐसा हो गया. 

sanju surya AP24286517464902

संजू ने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 111 रन बनाए. संजू ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए. 

Sanju Samson T20 hyedrbad

संजू का शतक टी20 के ल‍िहाज से भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं उनका पहला शतक था. 

टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्‍होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था.

वहीं इस मैच में संजू ने रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में 5 छक्के भी मारे, देखें वीडियो.

Sanju Samson 5 Six

Sanju Samson 5 Six