भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को पार्ल में खेला गया.
मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए. इस पारी में संजू सैमसन जमकर चमके.
49 रनों पर 2 विकेट होने के बाद संजू सैमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक 110 गेंदों पर लगाया.
संजू मैच में 114 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए. इस पारी के बदौलत संजू ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
संजू ने इतिहास रच दिया है. वो केरल राज्य की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
संजू वनडे शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बने. वो महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
संजू ने 2021 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 16 वनडे मैचों में 56.67 के औसत से 510 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 3 फिफ्टी लगाईं.