सैमसन ने बड़े भाई के साथ मिलकर मैदान पर कर दिया 'खेला', VIDEO 

22 AUG 2025

केरल क्रिकेट लीग सीजन 2025 का पहला मैच गुरुवार (21 अगस्त) को खेला गया. 

Photo: X/@FanCode

लीग में संजू सैमसन (30) और उनके बड़े भाई सैली सैमसन (34) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Photo: X/@FanCode

दरअसल, कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए सीजन के शुरुआती मैच में खेलते हुए दोनों ने सबका ध्यान खींचा.

Photo: X/@FanCode

त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ मैच में संजू ने अपने भाई सैली सैमसन के साथ मिलकर सुब‍िन एस को रन आउट किया. 

Photo: X/@FanCode

VIDEO 

Photo: X/@FanCode

ध्यान रहे संजू सैमसन का सेलेक्शन हाल में एश‍िया कप के ल‍िए भारतीय टीम में हुआ है. 

Photo: X/@FanCode

संजू के अलावा टीम में एक और विकेटकीपर के तौर पर ज‍ितेश शर्मा भी हैं. 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

एश‍िया कप 205 के ल‍िए 15 सदस्यीय टीम इंड‍िया: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह 

Photo: Instagram/@jiteshsharma

एश‍िया कप 2025 के ल‍िए 5 स्टैंडबाय प्लेयर्स:  प्रसिद्ध  कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

Photo: Instagram/@dhruvjurel