IPL 2025 में पहली जीत पर गोयनका ने पंत को लगाया गले, जहीर का र‍िएक्शन VIRAL 

28 MAR 2025

IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. 

Credit: Credit name

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के अर्धशतक और मिचेल मार्श (52 रन) ने शानदार पार‍ियां खेलीं. 

LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए SRH को 190/9 का स्कोर ही बनाने दिया, और उसके बाद 23 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस जीत के बाद LSG के माल‍िक संजीव गोयनका बेहद खुश द‍िखे. उन्होंने एक पोस्ट में न‍िकोलस पूरन, शार्दुल ठाकुर, म‍िचेल मार्श, आवेश खान की तारीफ की. 

गोयनका ने ऋषभ पंत की कप्तानी की भी तारीफ की. मैच के बाद उन्होंने पंत को गले लगा ल‍िया. 

इस दौरान संजीव गोयनका के पास टीम के मेंटर जहीर खान भी खड़े थे, जो यह देख मुस्कराने लगे. 

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की नीलामी में गोयनका ने 27 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा था. 

मैच के बाद पंत ने कहा- निश्चित रूप से यह जीत बड़ी राहत है, लेकिन एक टीम के रूप में हम प्रोसेस के बारे में बात करते हैं. 

उन्होंने कहा-  हम जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते. एक बार में हम सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं.