Kl rahul sanjiv goenka clashITG 1732705566818

गोयनका ने केएल राहुल संग 'तकरार' पर दी सफाई, बोले- वो हमेशा मेरे लिए...

AT SVG latest 1

12 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI/IPL

ipl auctioneer mallika sagar CoverITG 1732636771829

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुआ था.

rahul pandyaITG 1733989431390

आईपीएल ऑक्शन में केएल राहुल पर फैन्स की निगाहें थीं. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.

kl rahul and pooranITG 1733989436158

राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. हालांकि LSG ने राहुल के लिए बोली भी नहीं लगाई.

kl rahulleITG 1733989438939

आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान एलएसजी की कप्तानी कर रहे केएल राहुल की मालिक संजीव गोयनका के साथ तकरार हुई थी.

kl rahul1ITG 1733989437593

तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ की टीम 10 विकेट से हार गई थी.

sanjiv goenka vs KL rahulITG 1732705661843

SRH की जीत के बाद गोयनका को केएल राहुल के साथ एनिमेटेड बातचीत करते हुए देखा गया था.

pant rahulITG 1733989432919

उसके बाद ही से खबरें आने लगी थीं कि राहुल को एलएसजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा. ना ही आईपीएल ऑक्शन में उन पर एलएसजी बोली लगाएगी.

Kl rahul sanjiv goenka vs DC MatchITG 1732705658729

अब केएल राहुल को लेकर संजीव गोयनका ने बड़ा बयान दिया है. गोयनका ने कहा कि दोनों के बीच कुछ भी मनमुटाव नहीं है और वह राहुल को शुभकामनाएं देते हैं. 

sajiv goenka kl rahulITG 1733989446424

गोयनका ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर कहा, 'वो हमेशा मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने न केवल तीन साल तक एलएसजी का नेतृत्व किया, बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया. इसलिए, मैं केवल उनके लिए शुभकामनाएं ही दे सकता हूं'

Kl rahul sanjiv goenka clashITG 1732705566818

गोयनका कहते हैं, 'मेरी हमेशा यही कामना होती है. शरीफ इंसान के साथ अच्छा ही हो. वह प्रतिभाशाली हैं, निश्चित तौर पर काफी प्रतिभाशाली. उम्मीद है कि उनकी प्रतिभा टीम इंडिया के लिए काम आएगी.'