12 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुआ था.
आईपीएल ऑक्शन में केएल राहुल पर फैन्स की निगाहें थीं. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.
राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. हालांकि LSG ने राहुल के लिए बोली भी नहीं लगाई.
आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान एलएसजी की कप्तानी कर रहे केएल राहुल की मालिक संजीव गोयनका के साथ तकरार हुई थी.
तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ की टीम 10 विकेट से हार गई थी.
SRH की जीत के बाद गोयनका को केएल राहुल के साथ एनिमेटेड बातचीत करते हुए देखा गया था.
उसके बाद ही से खबरें आने लगी थीं कि राहुल को एलएसजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा. ना ही आईपीएल ऑक्शन में उन पर एलएसजी बोली लगाएगी.
अब केएल राहुल को लेकर संजीव गोयनका ने बड़ा बयान दिया है. गोयनका ने कहा कि दोनों के बीच कुछ भी मनमुटाव नहीं है और वह राहुल को शुभकामनाएं देते हैं.
गोयनका ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर कहा, 'वो हमेशा मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने न केवल तीन साल तक एलएसजी का नेतृत्व किया, बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया. इसलिए, मैं केवल उनके लिए शुभकामनाएं ही दे सकता हूं'
गोयनका कहते हैं, 'मेरी हमेशा यही कामना होती है. शरीफ इंसान के साथ अच्छा ही हो. वह प्रतिभाशाली हैं, निश्चित तौर पर काफी प्रतिभाशाली. उम्मीद है कि उनकी प्रतिभा टीम इंडिया के लिए काम आएगी.'