28 SEP 2024
Credit: AFP, AP, Getty, PTI
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया.
मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले दिन स्टम्प तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे. दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा के समर्थन में एक बयान दिया.
मांजरेकर ने कहा बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनके (जडेजा) रिकॉर्ड के कारण जडेजा को गेंदबाजी करनी चाहिए थी.
उन्होंने रोहित को याद दिलाया कि जडेजा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को आठ में से छह पारियों में आउट किया है.
मांजरेकर ने कहा- हर कप्तान का एक एप्रोच होता है, कुछ कप्तान कुछ गेंदबाजों पर अधिक भरोसा करते हैं. मैंने यह देखा है, जब स्पिन की बात आती है, तो रोहित अश्विन को थोड़ा अधिक तरजीह देते हैं.
मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा- यह टेस्ट क्रिकेट में भी चलन है, लेकिन जब आपके पास जडेजा जैसा बेहतरीन गेंदबाज हो, जिसका बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है, तो उसे याद कीजिए.
जडेजा ने आठ पारियों में छह बार एलिस्टेयर कुक को आउट किया था. इसलिए उन्हें बिल्कुल भी गेंद नहीं देना हैरान करने वाला था.
मांजरेकर ने एक बार रवींद्र जडेजा को 'बिट्स एंड पीसेज' क्रिकेटर कहा था, तब वह खूब ट्रोल हुए थे, जडेजा ने भी उनकी आलोचना की थी.
लेकिन अब संजय को लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा ने 'सर' जडेजा का बतौर ऑलराउंडर कम इस्तेमाल किया है.
दरअसल, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे टेस्ट के पहले दिन बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने एक भी ओवर नहीं फेंका.
भारत की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.