11 FEB 2024
Credit: Instagram/AUS Open
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का हाल ही में तलाक हो गया था.
तलाक के बाद सानिया को फैन्स से काफी सपोर्ट मिल रहा है. इसी बीच सानिया ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में सानिया के साथ टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना दिखाई दे रहे हैं. सानिया ने कैप्शन में लिखा, 'किसी ने 25 साल पहले नेशनल लेवल पर मिक्स्ड डबल्स खेलने वाले दो बच्चों से कहा था कि ये दोनों एक दिन दुनिया में नंबर-1 होंगे.'
सानिया ने आगे लिखा, 'तब हमने सोचा कि यह एक मजाक है. हम उस समय इसी तरह हंसे जैसे इस फोटो में हंसते दिखाई दे रहे हैं. बधाई हो रो... आपने यह किया.'
रोहन बोपन्ना ने पिछले महीने मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेन्स डबल्स का खिताब जीता था.
43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम (ओपन एरा) जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी हैं.
रोहन बोपन्ना इस शानदार प्रदर्शन के चलते पुरुष डबल्स में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए थे.