मेसी को देखने कतर पहुंची सानिया मिर्जा और अनन्या पांडे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा.
लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराया है.
मेसी का मैच देखने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अनन्या समेत बाकी बॉलीवुड कलाकार कतर पहुंचे हैं
सानिया के साथ उनकी बहन अनम भी स्टेडियम में नजर आई हैं. अनम ने कई सारे फोटोज शेयर किए हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर, चंकी पांडे और उनकी बेटी अनन्या भी लुसैल स्टेडियम में मैच देखते नजर आए
सानिया समेत ये सभी स्टार लियोनेल मेसी और उनकी टीम अर्जेंटीना को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं.
सानिया इन दिनों अपने पति शोएब मलिक के साथ तलाक लेने की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बनी हैं.
सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब से 2010 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है
शोएब मलिक ने एक न्यूज पोर्टल से कहा कि यह उनका निजी मामला है. इसे उन दोनों पर ही छोड़ देना चाहिए.