जामनगर में दिखा इन क्रिकेटर्स की पत्नियों का हसीन अंदाज, लुक देख फैन्स फिदा

4 Mar 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है, लेकिन इसका प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में हुआ.

प्री-वेडिंग इवेंट में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा लगा. कुछ खिलाड़ी अपनी पत्नी/पार्टनर के साथ इस सेरेमनी में शरीक हुए. 

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी इस शानदार समारोह का पार्ट बनी हैं. प्री-वेडिंग इवेंट में हर जगह एमएस धोनी और साक्षी के ब्लैक आउटफिट की चर्चा हुई. 

ट्रेंट बोल्ट की वाइफ गर्ट स्मिथ भी इस फंक्शन का हिस्सा बनी हैं. गर्ट स्मिथ एक टीचर हैं और उन्होंने साल 2017 में बोल्ट से शादी की थी.

ब्रावो की पार्टनर जोशना खिता गोंजाल्वेस भी जामनगर में हैं. ब्रावो जोशना के साथ कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और उनका एक बेटा है.

देविशा शेट्टी अपने क्रिकेटर हसबैंड के साथ इस समारोह में शामिल हुईं. देविशा और सूर्यकुमार यादव ने लगभग 5 सालों तक डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली थी.

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी वाइफ सागरिका घाटगे के साथ इस खूबसूरत फंक्शन में शरीक हुए. जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से साल 2017 में शादी की थी.

कप्तान रोहित शर्मा भी धर्मशाला टेस्ट से पहले जामनगर पहुंचे. रोहित के साथ उनकी वाइफ रीतिका सजदेह भी स्पॉट की गईं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजलि और बेटी सारा के साथ जामनगर की पार्टी में शरीक हुए हैं.

कीरोन पोलार्ड अपनी वाइफ जेना के साथ यहां पहुंचे हैं. जेना पेशे से व्यवसायी हैं और उन्होंने 2012 में पोलार्ड से शादी की.

सैम करन अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेला साइमंड्स के साथ जामनगर पहुंचे. करन IPL 2024 में पंजाब किंग्स के लिए भाग लेने वाले हैं.

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन भी अपनी वाइफ कैथरीना मिगुएल के साथ फंक्शन में शरीक हुए. पूरन को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स का उप-कप्तान बनाया गया है.