करुण नायर को हटाकर इस खिलाड़ी को नंबर-3 पर मिले मौका, गिल पर भड़का ये दिग्गज

21 JUL 2025

Credit: AP

साई सुदर्शन और करुण नायर दोनों को पहले टेस्ट में मौका मिला. लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण सुदर्शन को बाहर कर दिया गया.

Credit: AP

करुण नायर को निचले क्रम से प्रमोट कर नंबर 3 पर भेजा गया. लेकिन वे छह पारियों में कोई अर्धशतक नहीं बना सके.

Credit: AP

संजय मांजरेकर ने नायर को टॉप ऑर्डर में भेजने पर सवाल उठाए. उनका मानना है कि यह फैसला गलत था.

Credit: AP

मांजरेकर के अनुसार साई सुदर्शन नंबर 3 के लिए बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में 30 रन बनाकर संभावनाएं दिखाई थीं.

Credit: AP

मांजरेकर का कहना है कि टीम मैनेजमेंट पर 'सही खिलाड़ी को समर्थन' करने का दबाव दिख रहा है. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से है.

Credit: AP

चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को गंभीर चोटों से जूझना पड़ रहा है. नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह दोनों चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.

Credit: AP

ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए फिट हैं, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर सकेंगे. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है.

Credit: AP