03 Dec 2024
भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो दिग्गज दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली एक बार फिर साथ में देखने को मिले, तो उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
स्कूली दिनों में सचिन-कांबली ने 664 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप कर रिकॉर्ड कायम किया था. हालांकि अब कांबली की हालत काफी खराब नजर आ रही है.
सचिन और कांबली एक ही गुरु रमाकांत आचरेकर के शिष्य थे. मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में कोच आचरेकर के स्मारक का अनावरण किया, जिसमें सचिन-कांबली पहुंचे थे.
आचरेकर का जनवरी 2019 में निधन हो गया था. कार्यक्रम का कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सचिन और कांबली को काफी समय बाद मिलते हुए देखा जा सकता है.
कांबली कुर्सी पर बैठे होते हैं, तभी सचिन उनके पास आते हैं. कांबली कुछ देर बाद उन्हें पहचानते हैं और फिर अचानक हाथ पकड़कर कुछ कहने लगते हैं.
कांबली उस समय सचिन का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं थे. तभी एक व्यक्ति उनके पास आकर बैठता है और हाथ छुड़वाकर सचिन को कार्यक्रम के लिए आगे जाने को कहता है.
वीडियो...
यह काफी भावुक वीडियो है, जिस पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं. प्रोग्राम का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें कांबली कोच के लिए इमोशनल गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.
यह काफी भावुक वीडियो है, जिस पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं. प्रोग्राम का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें कांबली कोच के लिए इमोशनल गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.
52 साल के कांबली ने 17 टेस्ट और 107 वनडे खेले. जबकि 51 साल के सचिन ने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.