02 Dec 2024
लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक शख्स धक्का देता हुआ दिखाई दे रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
दरअसल भारतीय ऑलराउंडर अर्जुन दोस्तों के साथ नाइट आउट पर निकले थे. इस दौरान एक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर उन्हें सरेआम किसी ने धक्का दे दिया.
इस पर अर्जुन ने पलटकर सवाल भी किया. उन्होंने उस शख्स से पूछा- तुम मुझे धक्का क्यों मार रहे हो? हालांकि मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा.
मुंबई इंडियंस (MI) के युवा ऑलराउंडर अर्जुन ने स्थिति को बहुत ही आराम से संभाला. उन्होंने मुस्कान के साथ धक्का देने वाले शख्स से यह सवाल किया, ताकि बात न बिगड़े.
25 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में कुछ वक्त बिताया और भी बाहर आए. यह भी वायरल वीडियो में देख सकते हैं.
वीडियो...
बता दें कि अर्जुन को IPL 2024 मेगा ऑक्शन में मुंबई ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा. हालांकि नीलामी में पहली बार में अर्जुन को किसी ने नहीं खरीदा था.
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने अब तक IPL में कुल 5 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. जबकि बल्लेबाजी में 13 रन बनाए हैं.