29 April 2023
By: Aajtak Sports
जब भारतीय टीम ने भूखे पेट PAK को हराया, WC सेमीफाइनल में किया था कमाल
Getty and Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2011 वनडे वर्ल्ड कप काफी यादगार रहा था, जिसमें चैम्पियन बने थे.
Getty and Social Media
तब टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था
Getty and Social Media
इससे पहले मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी
Getty and Social Media
अब इसी सेमीफाइनल को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ा खुलासा किया है
Getty and Social Media
अब इसी सेमीफाइनल को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ा खुलासा किया है
Getty and Social Media
सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उस मैच में दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम में पहुंचे हुए थे
Getty and Social Media
मैच से पहले सभी खिलाड़ियों को लंच करना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से खाना मैदान पर नहीं पहुंचा
Getty and Social Media
सचिन ने कहा कि तब हर खिलाड़ी बैचेन था और लंच किधर है? यही सवाल सभी की जुबान पर था.
Getty and Social Media
तब सचिन ने टीम से कहा- दुनिया को परवाह नहीं कि हमने लंच किया या नहीं, क्योंकि ये सेमीफाइनल है.
Getty and Social Media
सचिन बोले- रन बनाकर और विकेट लेकर अपनी भूख दिखाओ. इसी में दुनिया को दिलचस्पी भी है.
Getty and Social Media
मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था. 85 रन बनाने वाले सचिन प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
ये भी देखें
महिला ड्राइवर ने स्टेडियम के बाहर फैन्स पर दौड़ाई कार... LIVE मैच के दौरान हादसा, VIDEO
'भारतीय मुसलमानों को...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर धवन का पोस्ट VIRAL
'इंजर्ड' पाटीदार होंगे IPL से बाहर? कौन करेगा RCB की कप्तानी, ये 2 दावेदार
'टीम इंडिया का सत्यानाश एक आदमी ने किया...', योगराज ने किसकी ओर किया इशारा?