27 AUG 2025
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में रनों का तो अंबार लगाया ही, वहीं उन्होंने कुल मिलाकर 201 विकेट भी झटके.
Photo: AFP
सचिन लेग स्पिन, ऑफ स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी हरेक में अपनी महारत रखते थे.
Photo: AFP
उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 46, 463 वनडे में 154 और एक टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट झटका था.
Photo: AFP
सचिन से हाल में 'रेडिट' पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा कि आपका फेवरेट विकेट कौन सा था.
Photo: AFP
सचिन ने इस पर जवाब दिया- मोइन खान... दिन की आखिरी बॉल. दरअसल, यह विकेट मुल्तान टेस्ट के दौरान साल 2004 में आया था.
Photo: Screengrab
यह वही टेस्ट था जहां वीरेंद्र सहवाग ने ऐतिहासिक 309 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं सचिन 194 रन पर नाबाद लौटे थे.
Photo: AFP
भारत ने अपनी पहली पारी में 675/5 का स्कोर खड़ा किया था. तीसरे दिन अब्दुल रज्जाक और मोइन खान जमे हुए थे, तभी सचिन को दिन का आखिरी ओवर दिया गया.
Photo: AFP
रज्जाक ने सिंगल लिया और अब गेंद का सामना करने की बारी मोइन खान की थी. तब सचिन ने ऐसी गुगली फेंकी कि मोइन का डिफेंस चकनाचूर हो गया और वह बोल्ड हो गए.
Photo: AFP
इसके बाद भारत ने तब वह ऐतिहासिक टेस्ट मैच पारी और 52 रनों से जीता था, लेकिन सचिन का यह विकेट उनके करियर के शानदार लम्हों में से एक है.
Photo: Screengrab
देखें VIDEO
Photo: x/@TenSports