Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 36 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वह लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 36 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वह लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.
Sara tendulkar Hair style Video
Sara tendulkar Hair style Video
सारा ने हाल में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह बार्सिलोना में पिकासो म्यूजियम में घूमती हुई नजर आईं.
सारा ने हाल में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह बार्सिलोना में पिकासो म्यूजियम में घूमती हुई नजर आईं.
अपनी एक दोस्त के साथ बार्सिलोना में स्केच भी बनवाया. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लंदन का वीडियो भी शेयर किया.
अपनी एक दोस्त के साथ बार्सिलोना में स्केच भी बनवाया. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लंदन का वीडियो भी शेयर किया.
सारा ने इस दौरान ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे होने का भी VIDEO शेयर किया. इस दौरान वह जाम में बेहाल दिखीं.
सारा ने इस दौरान ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे होने का भी VIDEO शेयर किया. इस दौरान वह जाम में बेहाल दिखीं.
इससे पहले भी सारा ने बार्सिलोना के कई दिलकश फोटोज शेयर किए थे.
इससे पहले भी सारा ने बार्सिलोना के कई दिलकश फोटोज शेयर किए थे.
वो बार्सिलोना के बीच पर भी नजर आई थीं. इसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ खूबसूरत लुक में दिखीं.
वो बार्सिलोना के बीच पर भी नजर आई थीं. इसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ खूबसूरत लुक में दिखीं.
सारा अक्सर ट्रैवल, फूड से रिलेटेड फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
Snapinsta.app_video_9943D7B4ABE55938A54BE65DE6BF3094_video_dashinit
Snapinsta.app_video_9943D7B4ABE55938A54BE65DE6BF3094_video_dashinit
सारा अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के IPL डेब्यू मैच में भी नजर आई थीं. अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल मैच केकेआर के खिलाफ 16 अप्रैल को खेला था.