sara Traffic1

सारा तेंदुलकर ढाई घंटे जाम में फंसीं, हुईं बेहाल! देखें रिएक्शन 

सारा तेंदुलकर ढाई घंटे जाम में फंसीं, हुईं बेहाल! देखें रिएक्शन 

AT SVG latest 1

Aajtak.in

1 June 2023

Getty, IPL and Social Media

saratendulkar 274081466 931400737529437 3524243217914765776 n

सच‍िन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं.  

इंस्टाग्राम पर उन्हें 36 लाख से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं. वह लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.

Sara tendulkar Hair style Video

Sara tendulkar Hair style Video

saratendulkar 294381571 361113416158046 6579727706504620184 n

सारा ने हाल में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह बार्स‍िलोना में पिकासो म्यूजियम में घूमती हुई नजर आईं.

sara friend Sketch

अपनी एक दोस्त के साथ बार्स‍िलोना में स्केच भी बनवाया. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लंदन का वीडियो भी शेयर किया.

sara Traffic 1

सारा ने इस दौरान ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे होने का भी VIDEO शेयर किया. इस दौरान वह जाम में बेहाल द‍िखीं.

saratendulkar 291865011 121078977297796 6193964487825836123 n

इससे पहले भी सारा ने बार्स‍िलोना के कई दिलकश फोटोज शेयर किए थे.

sara insta 1

वो बार्स‍िलोना के बीच पर भी नजर आई थीं. इसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ खूबसूरत लुक में द‍िखीं. 

सारा अक्सर ट्रैवल, फूड से रिलेटेड फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

Snapinsta.app_video_9943D7B4ABE55938A54BE65DE6BF3094_video_dashinit

Snapinsta.app_video_9943D7B4ABE55938A54BE65DE6BF3094_video_dashinit

Sara Tendulkar arjun

सारा अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के IPL डेब्यू मैच में भी नजर आई थीं. अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल मैच केकेआर के ख‍िलाफ 16 अप्रैल को खेला था.