4 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
होनहार है सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, लंदन से की पढ़ाई, मॉडलिंग में भी छाई
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी सारा और उसके बाद बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन से 6 साल बड़ी हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
सारा तेंदुलकर को कई बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम को चीयर करते हुए भी देखा गया है
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
सारा ने मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की, इसके बाद लंदन चली गईं
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
25 साल की सारा ने लंदन की यूनिवर्सिटी से मेडिसिन में पढ़ाई की, पर करियर मॉडलिंग में शुरू किया
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
सारा तेंदुलकर कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी एड शूट करती नजर आती हैं
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी कप्तानी में सहारा कप जीतने के बाद सचिन ने बेटी का नाम सारा रखा.
Photo/Video: Instagram/Sara Tendulkar
खबरें हैं कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है
ये भी देखें
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड... माता-पिता के छलके आंसू, पत्नी रीतिका भी इमोशनल
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO