अफ्रीका ने 2 साल बाद किया ये कर‍िश्मा, PAK को धूल चटाई, ऐसा हुआ पहली बार...

14 DEC 2024

रीजा हेंड्र‍िक्स के इकलौते टी20 शतक की बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी है.

Credit: Getty, AP, @ProteasMenCSA

13 द‍िसंबर को सेंचुर‍ियन में हुए इस मुकाबले को जीतकर अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हास‍िल कर ली है.

वहीं अफ्रीकी टीम की अगस्त 2022 के बाद यह पहली कोई टी20 सीरीज जीत है. 

इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ 200 रन टी20 में चेज करने वाली पहली टीम साउथ अफ्रीका बन गई. 

इससे पहले सबसे सफल रन चेज इंग्लैंड के नाम था, उसने तब 2020 में पांच विकेट शेष रहते 196 रनों का पीछा किया था. 

हेंड्रिक्स के 117 रन किसी अफ्रीकी की बल्लेबाज द्वारा सफल रन चेज में बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है. रिचर्ड लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ सफल रन चेज में शतक लगाने वाले एकमात्र अन्य बैटर न्यूजलैंड के मार्क चैपमैन थे. 

पाकिस्तान ने इस टी20 मैच में पहले खेलते सैम अयूब के 98 नाबाद की बदौलत 206 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

इस रोमांचक मैच को अफ्रीकी टीम ने 3 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम किया. 

हेंड्र‍िक्स (117) के अलावा रासी वैन डेर डुसेन ने भी 66 रनों की उपयोगी पारी खेली. 

जोहान‍िसबर्ग में अब सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (14 दिसंबर) को रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.