12 DEC 2024
साउथ अफ्रीका ने डरबन में 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया.
Credit: Getty, AFP, AP
मैच में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 183/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तानी टीम 172/8 पर सिमट गई.
इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' जॉर्ज लिंदे रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से 24 गेंदों पर 48 रन बनाए. वहीं बाद में उन्होंने 21 रन पर 4 विकेट लिए.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने भी 40 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली.
वहीं खास बात यह रही कि 'प्लेयर ऑफ द मैच' जॉर्ज लिंदे की मुकाबले से पहले टीम बस छूट गई थी. खुद जॉर्ज ने मैच के बाद इसे शर्मनाक कहा.
लिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सके.
खास बात यह रही कि साल 2021 के बाद जार्ज लिंदे की यह टीम में वापसी थी. वहीं वो 2020 के बाद इंटरनेशनल लेवल पर टी20 खेल रहे थे.
वहीं पाकिस्तानी टीम की हार की वजह कप्तान रिजवान की स्लो पारी रही, जो महज 62 गेंदों पर 74 रन बना सके और अंत में जाकर आउट हो गए.
अब सीरीज के बाकी 2 मुकाबले 13 और 14 दिसंबर को क्रमश: सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे.