मैच हारे पर द‍िल जीत गए 'क‍िलर' म‍िलर, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में जड़ा सबसे तेज शतक

6 MAR 2025 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च (बुधवार) को खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की. 

Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports,

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. 

न्यूजीलैंड का 362 रनों का स्कोर चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस तरह कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

रचिन रवींद्र ने 108 रन बनाए. वहीं केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली. डेर‍िल म‍िचेल (49) और ग्लेन फ‍िल‍िप्स (49*) ने भी अपनी पार‍ियों से रंग जमाया.  

रनचेज के दौरान अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 71 गेंदों पर 56 रन बनाए. वहीं रासी वैन डर डुसेन ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 66 बॉल पर 69 रन बनाए. 

लेकिन इसी बीच कीवी कप्तान म‍िचेल सेंटनर ने एक ऐसा स्पैल किया, जिससे पूरा मैच ही पलट गया. 

सेंटनर ने पहले टेम्बा बावुमा को केन व‍िल‍ियमसन के हाथों आउट किया, इस तरह अफ्रीकी टीम का 125/2 हो गया. 

 उसके बाद 6 रनों के अंदर रासी वैन डर डुसेन और हेनर‍िक क्लासेन (3) को भी आउट किया. 167 के स्कोर पर अफ्रीका का म‍िड‍िल ऑर्डर ध्वस्त हो गया और उसके 4 विकेट गिर गए. 

हालांकि एक तरफ डेव‍िड म‍िलर जमे हुए थे, जब 9वां विकेट (रबाडा) 256 (45.3 ओवर) पर गिरा, तब डेविड मिलर 42 गेंदों में 46* रन पर थे. 

इसके बाद बची 27 गेंदों में उन्होंने 25 गेंदों में 54* रन बनाए, जबकि उनके साथी एनगिडी ने 2 गेंदों में 1* रन बनाए. 19वें ओवर के अंत में मिलर 61 गेंदों में 82* रन बना चुके थे. 

म‍िलर ने आख‍िरी छह गेंदों में 18 रन बनाकर 67 गेंदों में 100* रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.  

VIDEO 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक  67 - डेविड मिलर (SA) बनाम NZ, लाहौर, 2025 SF 77 - वीरेंद्र सहवाग (IND) बनाम ENG, कोलंबो RPS 2002 77 - जोश इंगलिस (AUS) बनाम ENG, लाहौर, 2025 80 - शिखर धवन (IND) बनाम SA, कार्डिफ, 2013

अब चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना टीम इंड‍िया से 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.