ऋतुराज की वेडिंग एलबम, शादी में पहुंचा धोनी का 'खली', PHOTOS

ऋतुराज की वेडिंग एलबम, शादी में पहुंचा धोनी का 'खली', PHOTOS

Aajtak.in

4 June 2023

Credit: Instagram/ruutu.131

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ विवाह के बंधन में बंध गए हैं. ऋतुराज ने महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी रचाई.

क्रिकेट फैन्स को उत्सकुता इस बात को लेकर थी कि ऋतुराज की शादी में कौन कौन शामिल होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इस कपल के खूबसूरत फोटो शेयर किए गए.

चेन्नई की टीम की ओर से इस शादी में स‍िक्सर किंग श‍िवम दुबे सपर‍िवार पहुंचे. वहीं CSK के ही प्रशांत सोलंकी भी नजर आए.  

कुछ फैन्स ने तो श‍िवम दुबे के लुक के कारण उनकी तुलना पहलवान खली से कर डाली. 

ऋतुराज ने अपनी शादी में डिजायनर मनीष मल्होत्रा के स्टाइल किए हुए आउटफिट पहने.  

 इस स्टार बल्लेबाज को राश‍िद खान, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, मथीशा पथ‍िराना, राहुल चाहर समेत कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी.

27 साल के ऋतुराज की दुल्हन 26 साल की उत्कर्षा पवार है. वह उनके साथ आईपीएल फाइनल के बाद द‍िखी थीं.

चेन्नई के स्टार बल्लेबाज गायकवाड़ ने इस आईपीएल के 16 मैचों में 42.14 के एवरेज और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे.

उत्कर्षा ने आईपीएल फाइनल के बाद महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए थे. उत्कर्षा ने महाराष्ट्र की टीम की ओर फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला है.