11 APR 2025
महेंद्र सिंह धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान आईपीएल 2025 सीजन में संभालेंगे.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
ऋतुराज गायकवाड़ इंजर्ड हो गए हैं, वह 2024 की शुरुआत में कप्तान बनाए गए थे.
अब सवाल है कि गायकवाड़ के इंजर्ड होने के बाद टीम में उनकी जगह कौन आएगा.
इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ समेत 4 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. जो आईपीएल में अनसोल्ड थे.
शॉ को 75 लाख रुपए की कीमत होने के बावजूद आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था.
ऐसे में 25 साल के पृथ्वी शॉ CSK में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर सकते हैं.
शॉ का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो चेन्नई में जाकर नया मुकाम हासिल करते हैं.
गुजरात के उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
ऐसे में उर्विल को भी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल कर सकती है. CSK की बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है.
उर्विल चेन्नई के लिए मददगार हो सकते हैं. आईपीएल नीलामी में उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख था, पर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था.
मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. वो नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं जो गायकवाड़ का बैटिंग ऑर्डर है. उनकी नीलामी में कीमत 1 करोड़ रुपए थी .
मुंबई के आयुष म्हात्रे को भी आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपने कैंप में बुलाया था.
म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 148 और नगालैंड के खिलाफ 181 रन बनाए थे.