Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन में रविवार को खेला गया.
भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी और यशस्वी जायसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की.
भारतीय टीम ने 34 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ऋतुराज एक छोर पर मोर्चा संभाले दिखाई दिए.
ऋतुराज के आगे आयरलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए और यह भारतीय स्टार मैदान के चारों तरफ रन बरसाता रहा.
ऋतुराज ने पहले 39 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए औऱ स्ट्राइक रेट 127 से ज्यादा का रहा.
ऋतुराज 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 1 छक्का और 6 चौके जमाए.