Aajtak.in/Sports
1 जुलाई को WWE के प्रीमियम इवेंट मनी इन द बैंक का आयोजन हुआ.
इस इवेंट में एक चौंकाने वाला परिणाम भी आया, जब रोमन रेंस (Roman Reigns) को हार मिली. Roman Reigns की 1294 दिन बाद बादशाहत खत्म हुई.
'द उसोज' दो जुड़वां भाई हैं. जिन्होंने रोमन रेंस और उनके पार्टनर को टैग टीम चैम्पियनशिप मैच में मात दी.
इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि जे उसो के द्वारा रेंस को पिन (चित) किया गया.
रोमन रेंस और उनके पार्टनर सिकोआ (Solo Sikoa) को ‘द उसोज’ ने ब्लडलाइन सिविल वार मैच के तहत हराया.
'द उसोज' एक अमेरिकी पेशेवर कुश्ती टैग टीम है. इसमें जुड़वां भाइयों जोशुआ सैमुअल फातू और जोनाथन सोलोफा फातू हैं.
ये दोनों प्रोफेशनल रूप से जे उसो और जिमी उसो से जाने जाते हैं.
WWE यूनिवर्सल चैम्पियन रोमन रेंस को हार मिलेगी, इस बात की किसी को उम्मीद नहीं थी.
वहीं डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने छह अन्य पहलवानों को पछाड़कर WWE का 'मनी इन द बैंक' लैडर मैच जीता.