7 June 2024
Credit: BCCI/PTI/X
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था.
इस ऐतिहाासिक जीत के बाद अब भारतीय फैन्स की निगाहें अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (50 ओवर्स का टूर्नामेंट) पर टिक गई हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में प्रस्तावित है. भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं, ये देखना होगा.
हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कन्फर्म किया है कि रोहित शर्मा ही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
जय शाह ने ये भी कन्फर्म किया कि जून 2025 में होने वाले WTC फाइनल में भी रोहित ही कप्तान होंगे. हालांकि WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों में दमदार खेल दिखाना होगा.
जय शाह ने कहा, 'टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं. बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था. जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे.'
शाह ने आगे कहा, 'नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हम दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए. मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया. इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था.'
शाह कहते हैं, 'इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी. मुझे पूरा भरोसा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इस दोनों टूर्नामेंट में चैम्पियन बनेंगे.'
चैम्पियंस ट्रॉफी 50 ओवर्स के प्रारूप वाला टूर्नामेंट है. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया, लेकिन बाकी दो फॉर्मेट में वो अब भी कप्तान हैं.