30 April 2023
By: Aajtak Sports
'तुमने मेरे पति को चुराया है', रोहित शर्मा की पत्नी ने किस पर लगाया आरोप
Getty and Instagram
भारतीय टीम और IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 36 साल के हो गए.
Getty and Instagram
कई दिग्गज और स्टार प्लेयर्स ने रोहित को बर्थडे विश किया. इसी दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बधाई दी
Getty and Instagram
चहल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- वर्ल्ड के मेरे सबसे प्रिय भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जन्मदिन मुबारक हो.
Getty and Instagram
चहल ने आगे लिखा- जिसने मुझे बहुत हंसाया, जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा. कैप्शन क्रेडिट- रीतिका भाभी.
Getty and Instagram
चहल की इस पोस्ट पर रोहित की पत्नी रीतिका सजदेह ने रिप्लाई करते हुए उन पर पति को चुराने का आरोप लगा दिया.
Getty and Instagram
रीतिका ने रिप्लाई में लिखा- तुमने मेरे पति को चुराया है. अब तुम मेरे कैप्शन को भी चुरा सकते हो.
Getty and Instagram
दरअसल, चहल और रोहित अच्छे दोस्त हैं. इससे पहले भी कई बार रीतिका ने मजाक में चहल को काफी कुछ कहा है.
Getty and Instagram
IPL में रोहित मुंबई के कप्तान हैं. जबकि स्टार लेग स्पिनर चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.
ये भी देखें
दिग्वेश राठी की हरकत पर कोहली आगबबूला, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल
KKR में खुश नहीं थे श्रेयस, उथप्पा ने खोल दिया राज, बोले- क्रेडिट नहीं...
'CSK की हालत देख मैं एक कोने में बैठकर रो रहा था', दिग्गज गेंदबाज ने बयां किया दर्द
रोहित के IPL फॉर्म पर सहवाग ने लिए मजे, पावरप्ले को लेकर उड़ाया मजाक!