Rohit Sharma wife Ritika sajdeh on Yuzvendra Chahal
30 April 2023 By: Aajtak Sports
aajtak logo

'तुमने मेरे पति को चुराया है', रोहित शर्मा की पत्नी ने किस पर लगाया आरोप

Rohit Sharma wife Ritika sajdeh on Yuzvendra Chahal
Getty and Instagram

भारतीय टीम और IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 36 साल के हो गए.

Rohit Sharma wife Ritika sajdeh on Yuzvendra Chahal
Getty and Instagram

कई दिग्गज और स्टार प्लेयर्स ने रोहित को बर्थडे विश किया. इसी दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बधाई दी

Rohit Sharma wife Ritika sajdeh on Yuzvendra Chahal
Getty and Instagram

चहल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- वर्ल्ड के मेरे सबसे प्रिय भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जन्मदिन मुबारक हो.

Getty and Instagram

चहल ने आगे लिखा- जिसने मुझे बहुत हंसाया, जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा. कैप्शन क्रेडिट- रीतिका भाभी.

Getty and Instagram

चहल की इस पोस्ट पर रोहित की पत्नी रीतिका सजदेह ने रिप्लाई करते हुए उन पर पति को चुराने का आरोप लगा दिया.

Getty and Instagram

रीतिका ने रिप्लाई में लिखा- तुमने मेरे पति को चुराया है. अब तुम मेरे कैप्शन को भी चुरा सकते हो.

Getty and Instagram

दरअसल, चहल और रोहित अच्छे दोस्त हैं. इससे पहले भी कई बार रीतिका ने मजाक में चहल को काफी कुछ कहा है.

Getty and Instagram

IPL में रोहित मुंबई के कप्तान हैं. जबकि स्टार लेग स्पिनर चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.