23 June 2025
Credit: X/Getty/BCCI
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रीतिका सजदेह हाल ही में एक यूट्यूब शो 'हू इज द बॉस' में पहुंचे थे.
'हू इज द बॉस' शो के होस्ट पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा हैं.
शो के दौरान एक गेमिंग सेगमेंट भी हुआ, जिसमें रोहित और रीतिका को कुछ क्रिकेटर्स की तस्वीरें दिखाईं गईं और उसपर एक-एक शब्द का रिएक्शन मांगा गया.
जब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की फोटो दिखाई गई, तो रोहित ने धवन को 'जट्टा' कहा.
इसके बाद युजवेंद्र चहल की तस्वीर दिखाई गई. रोहित मुस्कुराए जरूर, लेकिन चहल को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन रीतिका ने उन्हें (चहल) 'कार्टून' कहा.
रीतिका सजदेह ने कहा कि आमतौर पर वो (युजवेंद्र चहल) एक 'कार्टून' हैं. इस पर भज्जी और उनकी वाइफ गीता बसरा की हंसी छूट पड़ी.
देखें वीडियो
रीतिका सजदेह ने चहल को मजाक में 'कार्टून' कहा, लेकिन कुछ फैन्स को लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.