रोहित शर्मा की सिट्टी-पिट्टी गुम... साउदी ने इस तरह उड़ाए डंडे, VIDEO

24 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, AP, BCCI, Social Media

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में गुरुवार (24 अक्टूबर) से खेला जा रहा है. सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है.

पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं.

पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग आए और न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी के सामने उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. 

पारी के तीसरे ओवर की आखिरी बॉल साउदी ने मिडिल और ऑफ स्टम्प की ओर गुड लेंथ के आसपास ऐसी बॉल डाली, जिसे रोहित खेलने से चूक गए और उनके स्टम्प बिखर गए.

वीडियो...

रोहित के क्लीन बोल्ड होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. बता दें कि रोहित और साउदी अब तक 8 टेस्ट पारियों में आमने-सामने आए हैं.

इस दौरान रोहित ने 51 रन बनाए. जबकि साउदी ने चौथी बार उन्हें अपना शिकार बनाया. तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) में साउदी ने 14 बार रोहित को शिकार बनाया.