20 Mar 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता भारतीय टीम पर इनामों की बारिश की. बोर्ड ने 58 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
बीसीसीआई ने बताया कि यह इनाम खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से कहा- कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी खिलाड़ियों की तरह ही 3 करोड़ रुपये बतौर इनाम दिए जाएंगे.
जबकि बाकी कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है. बीसीसीआई अधिकारियों को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने यह खिताब जीता था.